देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम होती जा रही है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 2552 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। आज कोरोना के 209 मामले नए मामले आए हैं।
राज्य में आज कोरोना के 289 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 8761 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल आंकड़ा 94170 तक पहुंच गया है। कोरोना से आज 4 लोगों की मौत हो गई। अब तक 1593 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट 94.26 प्रतिशत और सैंपल पाॅजिटिविटी रेट 4.86 प्रतिशत पहुंच गया है।