देहरादून : राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्यभर में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक साबित हुआ। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांशी हिस्सो में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद लोगों ने उमसभरी गर्भी से राहत की सांस ली है। हालांकि पहाड़ी जिलों में भारी बारिश लोगों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर रही है।
बारिश के कारण बद्रीनाथ मार्ग समेत कई संपर्क मार्ग बंद है। बागेश्वर जिले के कपकोट में भारी बारिश के कारण घर पर मलबा गिर गया, जिससे परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।