देहरादून: भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व विधायकों और दायित्वधारियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी कर रहे हैं। उनके साथ विधानसभा चुनाव की सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद हैं। यह बैठक चुनाव से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में पूर्व दायित्वधारी सरकार और संगठन में जिम्मेदारी न मिलने को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं। माना जा रहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व विधायकों और दायित्वधारियों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
भाजपा 2022 के चुनाव में जीत की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम भी तय कर लिए हैं। इसी सिलसिले में प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों ने भी प्रदेश में कार्यक्रम तय किए हैं। उसके तहत ही पूर्व विधायकों और दायित्वधारियों की बैठक की जा रही है।