Haridwar : उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 गिरफ्तार, हजारों लीटर लहन नष्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 गिरफ्तार, हजारों लीटर लहन नष्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
4 arrested

4 arrested

खानपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं। 14 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव में हर बार बड़ी मात्रा में शराब का प्रयोग भी होता है। चुनाव आयोग के साथ ही पुलिस भी चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्लान बनाने में जुटी है।

चुनाव में शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस की अवैध ढंग से कच्ची शराब बनाने वालों और अंग्रेजी शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। खानपुर थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तुगलपुर खालसा गांव के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से पुलिस ने 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही शराब बनाने का 4 हजार लीटर लहन भी नष्ट कर दिया। सीओ बीएस चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article