देहरादून: कोरोना के बढ़ते कहर के साथ फिर से पाबंदियों को दौर भी लौट आया है। कोरोना के मामले हर दिन नया निकाॅर्ड बना रहे हैं। ऐसे में सरकार ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कल ही राज्यभर में पाबंदियों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी। अब सचिवालय में प्रवेश को पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय में सांसद विधायक मंत्री और सचिवालय के स्टाफ के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पत्रकारों को भी सचिवालय में आने-जाने के लिए पाबंद कर दिया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।