Highlight : उत्तराखंड: IPL मैच में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: IPL मैच में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BETTING IN IPL MATCH

BETTING IN IPL MATCH
रामनगर: IPL मैचों में सट्टेबाजी करने वाले सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। सट्टेबाजों के खिलाफ राजधानी देहरादून से लेकर अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, रामनगर और हल्द्वानी में एक्शन लिया गया। पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

रामनगर में पुलिस को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुमित जोशी, विष्णु अग्रवाल, असगर अली, अब्दुल हमीद, अमित और सलीम को गिरफ्तार किया है। सभी रामनरग के ही रहने वाले हैं।

पकड़े गए आरोपियों के पास से सट्टे की पर्ची, केलकुलेटर, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस को इनकी सूचना मली थी, जिसके बाद तहत यह कार्रवाई की गई।

Share This Article