- Advertisement -
देहरादून: भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम लगातार खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने नैनीताल, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे के भीतर तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते लोगांे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन दोनों जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल राज्य भर में मौसम साफ है। आज तड़के चमोली में दो घंटे तक बारिश हुई है। नैनीताल में अब सुबह और शाम को ठंड का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि राजधानी देहरादून में अगले चौबीस घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है।