Dehradun : उत्तराखंड : कई दिनों बाद ब्लैक फंगस का एक मामला, 24 घंटे में कोरोना के 14 केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कई दिनों बाद ब्लैक फंगस का एक मामला, 24 घंटे में कोरोना के 14 केस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona testing of kids

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में आज 20 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 218 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 504संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 794 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,393 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज 24 हजार 078 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जिलेवार आंकड़े
अल्मोड़ा 00
बागेश्वर 00
चमोली 02
चम्पावत 00
देहरादून 06
हरिद्वार 01
नैनीताल 01
पौड़ी 00
पिथौरागढ़ 03
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी 00
उधमसिंह नगर 00
उत्तरकाशी 00
वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) का 1 मामला सामने आया है। किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 582 मामले सामने आ चुके हैं। 375 ठीक हो चुके हैं। जबकि 132 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Article