किच्छा (मोहम्मद यासीन) : ऊधमसिंह नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकार भूमि से काटे गए पॉपुलर के 135 लट्ठों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। मुखबिर ने किच्छा पुलिस को सूचना दी कि पवन फार्म की जमीन पर लगे पॉपुलर के पेड़ों को तस्करों द्वारा चोरी कर ले जाने की तैयारी की जा रही है। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद से पुलिस पवन फार्म क्षेत्र में सक्रिय हो गई और जैसे ही ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3187 मे पॉपुलर के 135 लठ्टे सड़क की तरफ आए। तभी पुलिस को देखकर ट्रक मे बेठे लोग ट्रक छोडकर मौके से फारर हो गए। पुलिस ने ट्रक एवं पॉपुलर के 135 लठ्टो को कब्जे मे विभिन्न धाराओं मे अज्ञात व्यक्ति के मुकदमा दर्ज कर दिया।वही पुलिस ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक एवं ड्राइवर की खोजबीन तेज कर दी है।