Meesho IPO: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो अब अपने बिज़नेस को एक नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी में है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो(Meesho) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सेबी के पास कंपनी चुपके से आवेदन कर सकती है। बेंगलुरु की ये कंपनी आईपीओ के जरिए 700 मिलियन डॉलर से 800 मिलियन डॉलर (Upcoming IPO Meesho ) तक जुटाने का प्लान कर रही है।
Meesho ने बदला अपना नाम
इसी बीच मीशो ने अपना नाम भी बदल दिया है। कंपनी ने मीशो प्राइवेट लिमिटेड से मीशो लिमिटेड कर दिया है। पांच जून को एक आम बैठक में कंपनी के बोर्ड ने नाम बदलने के इस प्रस्ताव को पास कर दिया।
ये भी पढ़ें:- PI Coin Price Prediction: क्या होगा पाई क्वाइन का हाल? 1 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद या फिर नई गिरावट?
IPO लाने की तैयारी में है मीशो Meesho IPO
दरअसल, जब कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पब्लिक में उतरने की तैयारी करती है तो नाम बदलना ज़रूरी हो जाता है। इसका मकसद सिर्फ कागज़ी औपचारिकता नहीं, बल्कि ब्रांड पहचान को और मज़बूत करना और निवेशकों का भरोसा जीतना भी होता है।
जहां प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के शेयर कुछ चुने हुए लोगों तक सीमित होते हैं। वहीं पब्लिक लिमिटेड कंपनी के शेयर्स शेयर बाजार में खुले तौर पर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। मीशो ने अपनी फाइलिंग में साफ किया है कि वो ग्रोथ के कई रास्तों पर काम कर रही है। जब सही समय आएगा तब IPO भी लॉन्च करेगी।
बाजार में मीशो की पकड़ होती जा रही मजबूत Upcoming IPO Meesho
ई-कॉमर्स की दुनिया में मीशो तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो 2024 में जितने भी ऑनलाइन ऑर्डर भारत में दिए गए उनमें से 37% अकेले मीशो पर प्लेस हुए। साल के अंत तक इसके यूज़र बेस ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। करीब 18.7 करोड़ लोग मीशो से शॉपिंग कर चुके थे। यही नहीं कंपनी का रेवेन्यू भी जबरदस्त उछाल के साथ 7615 करोड़ रुपए तक पहुंच गया जो पिछले साल के मुकाबले 33% ज़्यादा है।
IPO लाने से न केवल फंडिंग मिलती है बल्कि ब्रांड की साख और पब्लिक में पहचान भी बढ़ती है। ऐसे में मीशो का ये कदम सिर्फ बिज़नेस के लिहाज से ही नहीं बल्कि मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।