ऋषिकेश : उत्तराखंड में नशे का कारोबार और नशे के सौदागर बढ़ते जा रहे हैं लेकिन ऐसों पर पुलिस की पैनी नजर है। तस्कर शराब तस्करी के लिए कई अनोखे तरीकों का सहारा ले रहे हैं लेकिन पुलिस से बचकर निकल नहीं पा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश का है जहां शराब तस्कर ने तस्करी का अनोखा तरीखा ढूंढा लेकिन वो पुलिस की नजर से बच नहीं पाया। बता दें कि तस्कर सीमेंट के कट्टों में छुपा कर 80(अस्सी) पेटी देसी शराब जाफरान ले कर जा रहा था जिस पर पुलिस की नजर गई। पुलिस ने जब कट्टों को खोला तो शराब बरामद हुई। आऱोपी मौके से फरार हो गया। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही पुलिस ने स्कूटी भी सीज कर ली है।
बता दें कि ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देशों पर थाना और चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई थी जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों के साथ अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबीश दी गई और शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध अवस्था में रखे हुए सीमेंट के कट्टों को चेक किया तो उसके अंदर देसी शराब जाफरान की 80 पेटियां बरामद हुई और मौके से एक अभियुक्त अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। व बरामद एक्टिवा स्कूटी को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।