अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर खड़िया से लदा हुआ एक ट्रक कलमठ में फंस गया। जिस कारण हाइवे पर दो किलोमीटर ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक जाम के कारण आठ घंटे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।
अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर ट्रक फंसने से लगा जाम
अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर खड़िया लदा ट्रक कलमठ में फंस गया। जिस कारण हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक जाम के कारण आठ घंटे आवाजाही ठप रही। इसके साथ ही हाईवे पर दो किलोमीटर से ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जिस कारण ट्रक, रोडवेज और केमू बस सहित सैकड़ों यात्री घंटों फंसे रहे।
कड़ाके की ठंड में यात्रियों ने बिताई रात
ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को कड़ाके की ठंड में वाहनों के अंदर बैठकर रात बितानी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 12 बजे बागेश्वर से आ रहा खड़िया से भरा एक ट्रक निर्माणाधीन कलमठ में धंस गया। जिस कारण हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से इसे ठीक करने की कोशिश की गई। लेकिन फिर भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।
जेसीबी की मदद से भी नहीं निकला ट्रक बाहर
लंबा जाम लगने के कारण पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से भी फंसे ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिस कारण यात्रियों के हाथ मायूसी ही लगी। जिसके बाद यात्रियों ने वाहनों में बैठकर ही रात गुजारी। रविवार सुबह अल्मोड़ा से क्रेन मंगवाई गई। जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को कलमठ से बाहर निकाला गया और यातायात सुचारू कराया गया।