- Advertisement -
रुद्रपुर : रुद्रपुर विधायक राजुकमार ठुकराल अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। कभी अपने बयानों से तो कभी अपने कारनामों के कारण। इस बार भी ठुकराल फिर चर्चा में हैं। विधायक राजकुमार ठुकराल सिंह कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद सीओ सिटी का घेराव करने पहुंच गए। चोरों ने सिंह कॉलोनी निवासी शिक्षक के घर से 55 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवरात और समेत अन्य सामान चुरा लिया। शिक्षक को चोरी का पता शादी से लौटने के बाद चला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लोगों ने सीओ सिटी अमित कुमार का घेराव कर चोरी का पर्दाफाश करने और नशेडियों पर अंकुश लगाने की मांग की। सिंह कॉलोनी गली नंबर-12 निवासी उत्तम अधिकारी पिपलिया नंबर एक स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं।
18 दिसंबर को वह परिवार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शादी से लौटने के बाद जब वह घर पहुंचे तो मुख्य गेट का दरवाजा टूटा हुआ था। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी भी खुली हुई थी। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
- Advertisement -
इस दौरान शिक्षक ने बताया कि चोर घर में रखी 55 हजार की नकदी, सोने की दो चेन, एक मंगलसूत्र, नोज पिन, सोने की नथ, दो जोड़ी पायल, लेपटॉप समेत लाखों का सामान चुरा ले गए हैं। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सिंह कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रैक पर नशेडियों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को भी नशेडियों ने अंजाम दिया है। सीओ ने आश्वासन दिया कि चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।