Amarnath Yatra 2023 को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 41वें दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या 4,28,318 के पार पहुंच गई है। अमेरिका, दक्षिण-कोरिया, सिंगापुर और मलेशिया सहित कई मुल्कों से आए तीर्थयात्रियों ने पवित्र श्री Amarnath Gufa के दर्शन किए हैं।
31 अगस्त तक चलेगी यात्रा
बता दें कि पिछले साल कुल 3,04,493 तीर्थयात्री, Amarnath Gufa में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार 62 दिनों की Shri Amarnath Yatra 2023 एक जुलाई से शुरू हुई थी। यह यात्रा 31 अगस्त तक चलती है। यात्रा प्रारंभ होने के 41वें दिन यानी 10 अगस्त तक 4,28,318 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।
इस बार है विशेष सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि केंद्रीय एजेंसियों, जम्मू कश्मीर पुलिस,सीएपीएफ और केंद्र शासित प्रशासन ने Shri Amarnath Yatra के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की है। यात्रा शुरु होने से पहले आतंकी हमलों के जो अलर्ट मिल रहे थे, उसे सुरक्षा बलों ने समाप्त कर दिया। विशेष सुरक्षा इंतजाम के बीच लंगर, स्वास्थ्य देखभाल कैंप, स्वच्छता और परिवहन की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ यात्रा निशुल्क संपन्न हो रही है।
इस साल 44 यात्रियों की मौत
पिछले साल यात्रा में 71 यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की तुलना में इस साल अब तक स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 44 यात्रियों की मौत हुई है। इस साल तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद आरएफआईडी प्रबंधन भी मजबूत रहा है।