UK07 Rider In Bigg Boss 17: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss 17) के सीजन का कल यानी की १५ अक्टूबर से आगाज हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर अजय डोभाल उर्फ़ UK07 राइडर(UK07 Rider) सलमान खान के शो में नज़र आएंगे। उनको उनके फैंस बाबू भैया के नाम से भी जानते है। अनुराग डोभाल एक मोटो-व्लॉगर है।
साल 2018 से की मोटो व्लॉगिंग की शुरुआत
अनुराग डोभाल ने मोटो व्लॉगिंग की शुरुआत साल 2018 में शुरू की है। उनके यूट्यूब चैनल का नाम द यू-के-07 (The UK07 RIDER) हैं। यूट्यूब चैनल पर उनके करीब 71 लाख सब्सक्राइबर है। तो वहीं इंस्टाग्राम प्लेटफार्म की बात करें तो वह उनके पांच मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है।
Bigg Boss Season 17 में ली एंट्री(The UK07 Rider)
बता दें की बाबू भैया को टेलीविज़न का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस काफी पहले ही ऑफर किया गया था। काफी समय से वो शो की तैयारियों में लगे हुए थे। उनके बिग बॉस ओटीटी 2 में जाने की भी खबर थी। लेकिन अब उन्होंने Bigg Boss Season 17 में बाकी सेलेब्स के साथ एंट्री ले ली है।
अठूरवाला निवासी है बाबू भैया
अठूरवाला निवासी बाबू भैया ने स्कूली शिक्षा नैनबाग टिहरी गढ़वाल के साथ दूधली के स्कूल डीडीएच और भनियावाला के श्रीगुरु राम राय स्कूल से प्राप्त की। तो वहीं डीएवी कॉलेज देहरादून से उन्होंने ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद 31 दिसंबर, वर्ष 2017 से उन्होंने मोटो व्लॉगिंग की फील्ड में करियर बनाने की सोची।
लॉकडाउन के दौरान छूटी नौकरी
अनुराग की माता हाउस वाइफ हैं। तो वहीं पिता सरकारी स्कूल में गणित पढ़ाते है। अनुराग की लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद उन्होंने यूट्यब स्टार्ट कर दिया। शौक-शौक में वो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने लगे।