देहरादून से एक अच्छी खबर आ रही है। देहरादून जिले के डोईवाला के रहने वाले यूट्यूबर अनुराग डोभाल जल्द ही चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई देंगे। डोईवाला के अठुरवाला निवासी यूट्यूबर सलमान खान के साथ शो का हिस्सा होंगे।
यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर
25 वर्षीय अनुराग डोभाल का यूट्यूब चैनल है। इस चैनल से वो लोगों के बीच काफी फेमस है। यूट्यूब पर उनके चैनल में लाखों में सब्सक्राइबर है।उनके चैनल का नाम ‘द यूके 07 राइडर’ (the uk07 rider ) है। चैनल में उनके छह मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
पिछले छह सालों से अनुराग यूट्यूब पर है। यूट्यूब चैनल से अनुराग लाखों रूपए कमाते है।
बता दें की गुरूवार को अनुराग केदार बाबा के दर्शन कर लौटे थे। इसी बीच उन्होंने बताया की वो साल 2018 से यूट्यूब के लिए वीडियो बना रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें बाबू भैया के नाम से लोग जानते है।
स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे अनुराग
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के साथ वो स्कूल में बच्चों को पढ़ाते भी थे। उनको आगे बढ़ने में उनके माता पिता का योगदान है। इसी वजह से वो इस मुकाम पर पहुंचे है। अनुराग के पिता सरकारी स्कूल में टीचर है। तो वहीं उनकी माता हाउस वाइफ। आगे उन्होंने बताया की बिग बॉस में चुने जाने की खबर से वो काफी खुश थे।
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा बिग बॉस
इस बार का बिग बॉस जियो सिनेमा में स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही इस सीजन के कुछ पार्टिसिपेंट्स के नाम की अनाउंसमेंट भी की जा चुकी है। इस सीजन कोरियोग्राफर आवेज दरबार, क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी, अंजलि अरोड़ा, अनुराग डोभाल आदि शो का हिस्सा होंगे। इसके अलावा संभावना सेठ और पूजा गौर के भी इस शो से जुड़ें होने की संभावना है।