UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी हो गई है। एसटीएफ ने उत्तरकाशी के नैटवाड़ से एक सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है।
UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने देहरादून के रायपुर चौक से तनुज शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। तनुज उत्तरकाशी के नैटवाड़ में राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात है। तनुज की पेपर लीक मामले में अहम भूमिका रही है। तनुज सीधे तौर पर नकल माफिया से जुड़ा हुआ है।
बड़ा खुलासा। UKSSSC में परीक्षाएं कराते हैं गैंग, माफिया में गैंगवार की नौबत
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक नकल माफिया उत्तर प्रदेश में जो इस पूरे पेपर लीक का मास्टर माइंड है और तनुज से सीधे संपर्क में है। एसटीएफ को इस पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड का सुराग मिल चुका है और उसे अरेस्ट करने के लिए यूपी के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं।
वहीं एसटीएफ ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि एक क्षेत्र विशेष के कई अभ्यर्थी इस पेपर लीक मामले में शामिल हैं। ज्यादातर नकलची एक ही इलाके के हैं। एसटीएफ इन नकलचियों की तलाश में लगी है।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में एसटीएफ अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।