UKSSSC के परीक्षाओं की सच्चाई अब सामने आने लगी है। परत दर परत अब इन परीक्षाओं के बारे में अब सबको पता चलने लगा है।
- Advertisement -
आयोग के चेयरमैन एस राजू ने अमर उजाला को दिए एक बयान में कहा है कि UKSSSC में परीक्षाओं के लिए गैंग्स काम करते हैं। ऑनलाइन परिक्षाओं के लिए अलग गैंग्स हैं जबकि ऑफलाइन परिक्षाओं के लिए अगल गैंग्स हैं।
एस राजू के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट बताती है कि मौजूदा वक्त में नकल माफिया इन परिक्षाओं पर इतना हावी है कि गैंग्स के बीच गैंगवार की नौबत आ चुकी है।
UKPSC से बड़ी खबर, मेंस के लिए फीस जमा करने की डेट बढ़ी, परीक्षा भी टली
एस राजू ने कहा है कि उन्होंने ऑनलाइन परिक्षाएं कराने की कोशिश की लेकिन ऑफलाइन गैंग ने इसके प्रति दुष्प्रचार शुरु कर दिया। बहुत चाहने के बाद भी वो 8 से अधिक ऑनलाइन परीक्षा नहीं करा पाए और ऑनलाइन परिक्षाएं कराने का फैसला वापस लेना पड़ा।
- Advertisement -
वहीं ऑफलाइन परिक्षाएं शुरु होते ही ऑनलाइन परिक्षाओं से जुड़े नकल माफिया ने इसके खिलाफ दुष्प्रचार शुरु कर दिया।
आपको बता दें कि हाल ही में एस राजू ने आयोग के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने आयोग के दफ्तर आना छोड़ दिया है। इसके साथ ही वो अब अपने मूल निवास चेन्नई जाने की तैयारी में हैं।