देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही है जिससे कई लोगों की जान चली गई। कई मकान ध्वस्त हो गए। कई मावेशियों की मलबे में दबने से मौत हो गई. कई सड़कें टूट गई जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। यात्रा के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर बरप रहा है। इसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम ने जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
धन सिंह रावत का बयान
वहीं आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आपदा को लेकर पहले से अलर्ट मोड पर है। मंत्री ने कहा कि आपदा के अलर्ट को लेकर आईआईटी रुड़की और अनुसंधान केंद्रों को जोड़ा है जो ये रिपोर्ट बनाएगी कि किस क्षेत्र में कितनी आपदा आने वाली है ताकि इससे पहले ही लोगों को और सरकारी मशीनरियों को, चाहे वो पीडब्ल्यूडी हो या सिंचाई विभाग या स्थानीय प्रशासन हो, को अलर्ट किया जा सके।
आ रही है ये एप, जिससे होगी बारिश कम-ज्यादा-धन सिंह
कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने आगे कहा कि अब तो ऐसी एप आ रही है, जिससे पहले ही अलर्ट जारी हो जाएगा और इस एप के जरिए बारिश को कम-ज्यादा और आगे पीछे किया जा सकता है। कहा कि केंद्र सरकार को मैं उस प्रजेंटेशन को दिखाने जा रहा हूं और अगर इसको सरकार द्वारा अनुमति मिल जाती है तो इससे कई राज्यों को फायदा होगा।
कैबिनेट मंत्री का बयान, आने वाली है ऐसी एप जिससे बारिश को आगे-पीछे, कम-ज्यादा कर सकते हैं pic.twitter.com/Xq7BDf8AdG
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) August 30, 2021