Dehradunhighlight

Uttarakhand news: भू-कानून की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे राज्य आंदोलनकारी, प्रदर्शन कर की लागू करने की मांग

Uttarakhand news: उत्तराखंड में भू-कानून (Land law) की मांग को लेकर रविवार को उत्तराखंड आंदोलनकारी सड़कों पर उतरे। आंदोलनकारियों ने आम जनता को जागरूक करने का काम किया इसके साथ ही युवाओं को भू कानून होने के फायदे भी गिनाए।

भू-कानून (Land law) की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे आंदोलनकारी

राजधानी देहरादून में रविवार को गांधी पार्क के बाहर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भू कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों ने होर्डिंग के जरिए लोगों को भू-कानून के फायदे गिनाए। आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य में मूल निवास 1950 और आर्टिकल 371 लागू होना चाहिए।

प्रदर्शन कर की भू-कानून लागू करने की मांग

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सरकार मोटे अनाज पर एमएसपी दे रही है लेकिन इस स्कीम का फायदा तब होगा जब राज्य में भू-कानून लागू हो जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लंबे समय से प्रदेश में भू कानून (Land law) लागू करने की मांग की जा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार को जल्द इस भू कानून को लागू कर देना चाहिए ताकि उत्तराखंड का आने वाला भविष्य उज्वल हो सकें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button