प्रदेश में लंबे समय से भू-कानून की मांग की जा रही हैै। इसके लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठन आंदोलन भी कर रहे हैं। बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों ने भू-कानून की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया।
भू-कानून के लिए आंदोलन हुआ तेज
राज्य में काफी समय से भू-कानून की मांग की जा रही है। जिसके लिए आंदोलन किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने प्रदेश में भू कानून और मूल निवास को लागू किए जाने को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसके चलते राज्य आंदोलनकारी मंच को विभिन्न सामाजिक संगठनों का साथ भी मिल रहा है।
राज्य आंदोलनकारियों ने किया सीएम आवास कूच
भू-कानून और मूल निवास के मुद्दे पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास कूंच किया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास चाहिए।
हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करें सरकार
भू-कानून और मूल निवास के लिए आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर सरकार को प्रदेश में भू कानून और मूल निवास को लागू करना ही होगा। अगल ऐसा नहीं हुआ तो उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।