- Advertisement -
देहरादून में नए एसएसपी की तैनाती के बाद पुलिस कर्मियों के पेच कसे जा रहें हैं। ऐसे में एसएसपी की नजरें हर पुलिस थाने और चौकी पर बनी हुई है। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
ऐसा ही कुछ हुआ है बुधवार की रात। एसएसपी ने त्यौहारों के मद्देनजर जिले के पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर रखा था। सभी को फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए गए थे। चूंकि त्यौहारों के मद्देनजर सड़कों पर ट्रैफिक अधिक था लिहाजा सभी चौकी प्रभारियों को सड़क पर उतर कर ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी।
- Advertisement -
UKSSSC पेपर लीक: 30 लाख में सौदा, घर बुलाया, हल पेपर दिया, ऐसे हुआ खुलासा
इसी दौरान कंट्रोल रूम ने चौकी प्रभारियों की लोकेशन लेनी शुरु की। कंट्रोल रूम एक एक चौकी प्रभारी को वायलेस पर मैसेज कर उनकी करेंट लोकेशन ले रहा था।
कंट्रोल रूम ने पूछता रहा लेकिन जिले के छह चौकी प्रभारियों ने अपनी लोकेशन नहीं दी। इसके बाद एसएसपी को गुस्सा आ गया। एसएसपी ने वायरलेस पर लोकेशन न देने वाले चौकी प्रभारी करनपुर, सर्किट हाउस, नयागांव, आईएसबीटी, जोगीवाला और इंदिरा नगर को लाइन हाज़िर करने का आदेश दे दिया।