देहरादून: हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने का बेचैन हैं। कांग्रेस में भी हरक को लेकर कई तरह की राय सामने आ रही है। जहां, कुछ लोग हरक को कांग्रेस में वापस लेने के लिए तैयार हैं। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई लोग ऐसे भी हैं, जो नहीं चाहते कि हरक की वापसी हो। हालांकि, पूर्व सीएम हरीश रावत ने शर्त के साथ हरक के स्वाग की बात कही हैं।
इधर, राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में हरक सिंह रावत के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता ने हरक सिंह रावत मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। कार्यकर्ता ने हरक को जमकर विरोध किया।
उनको कहना है कि दलबदलू नेता को कांग्रेस में नहीं आने दिया जाएगा। उनका कहना है कि भाजपा में मौज लेने के बाद अब कांग्रेस में वापसी की तैयारी है। यह माना जा रहा है कि हरक को कई लोगों को कांग्रेस में पचा पाना बहुत मुश्किल है।