राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’(Stree 2) के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट(Stree 2 Trailer Release Date) रिवील हो गई है।

‘स्त्री 2’ का ट्रेलर कब होगा रिलीज? (Stree 2 Trailer Release Date)
खबरों की माने तो फिल्म स्त्नी 2(Stree 2) का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज होगा। बता दें कि इस फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि ट्रेलर आने के बाद स्टोरी के बारे में थोड़ा पता चलेगा। बता दें कि खबर ये भी है कि फिल्म के ट्रेलर को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज की रिलीज के साथ दिखाया जाएगा।
25 जून को टीजर किया गया था रिलीज (Stree 2 Teaser)
हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इस टीजर में श्रद्धा कपूर की स्त्नी के किरदार में देखा गया था। इसके साथ ही टीजर में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भी देखा गया था।
ये कलाकार आएंगे नजर (Stree 2 Starcast)
फिल्म की स्टारकास्ट को देखा जाए तो फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों जारी की जाएगी।