Shah Rukh Khan Hospitalized: अचानक शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें की गर्मी (heat stroke) की वजह से किंग खान की हालत ख़राब हो गई थी। ऐसे में उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। बता दें की हाल ही में क्वालिफायर 1 में शाहरुख अपनी आईपीएल टीम KKR को अहमदाबाद में सपोर्ट करने पहुंचे थे। जहां उन्हें अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा गया था।
Shah Rukh Khan की इस वजह से बिगड़ी तबीयत
अहमदाबाद में में कल का टेम्परेचर 40 डिग्री से ऊपर था। ऐसे में खबरों की माने तो हीट-स्ट्रोक(heat stroke) के कारण किंग खान की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। खबरों की माने तो मंगलवार से ही शाहरुख़ खान की तबीयत थोड़ी ख़राब थी। उनकी देखभाल की जा रही थी। जिसके बाद बुधवार को उन्हें एडमिट किया गए।
अब कैसी हैं किंग खान की हालत
बुधवार को शाहरुख़ खान की हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान थे। ऐसे में जूही चावला और उनके पति भी इस खबर के बाद अस्पताल पहुंचे । इसके अलावा अभिनेता की पत्नी गौरी खान को भी अस्पताल जाते हुए देखा गया। फिलहाल खबरों की माने तो शाहरुख खान पहले से बेहतर है। साथ ही उनको अस्पताल से गुरुवार यानी आज डिस्चार्ज किया जा सकता है। जल्द ही वो ठीक होकर अपनी टीम KKR को फाइनल्स में सपोर्ट करते हुए भी नज़र आ सकते हैं।
KKR को सपोर्ट करने गए थे अहमदाबाद
बता दें की आईपीएल 2024 के क्वालिफायर 1 KKR और SRH के बीच मैच खेला गया। जिसमें शाहरुख़ खान अपने बेटे अबराम और बेटी सुहाना के साथ स्टेडियम में नज़र आए। सोशल मीडिया पर सुपरस्टार की कई वीडियोस वायरल हुई थी। जिसमें वो अपनी टीम को सपोर्ट करते नज़र आ रहे थे। बट दें की इस मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से हैदराबाद को मात दी थी।