IPL 2024 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH vs KKR) के बीच क्वालीफ़ायर-1 खेला गया था। जिसमें KKR ने ये मुकाबला आठ विकेट्स से जीत लिया। ऐसे में इस मैच को देखने KKR टीम के मालिक शाहरुख खान स्टेडियम में मौजूद थे। ऐसे में मैच के समाप्त होने के बाद शुबुख ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ गई।
मैदान पर Shah Rukh Khan ने की ये गलती
केकेआर और एचआरएच के बेच मैच खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना मुकाबले को लेकर बातचीत कर रहे थे। जिसका लाइव शो मैदान में ही चल रहा था। इसी बीच शाहरुख़ खान से एक गलती हो गई।
Shah Rukh Khan हाथ जोड़कर माफी मांगते आए नज़र
दरअसल हुआ यू की जब सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल मैच के बारे में लाइव डिसकस कर रहे थे। तभी शाहरुख़ दर्शकों को हाथ हिलाते हिलाते उनकी तरफ चले गए। ऐसे में वो फ्रेम के बीच आ गए। जैसे ही शाहरुख को इस बात का पता चला की वो फ्रेम के बीच में आ रहे है। तो वो थोड़ा मुस्कुराएं और उसके बाद हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद लोग है पड़े। जिसके बाद शाहरुख ने आकाश, पार्थिव और सुरेश के गले मिले।