अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे में कुछ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल एयरलिफ्ट किया था. जिनमें से तीन गंभीर घायलों को आज एयरलिफ्ट कर एम्स भेजा जा रहा है.
गंभीर घायलों को किया सुशीला तिवारी से एयरलिफ्ट
एम्स ऋषिकेश द्वारा शुरू की गई हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एम्स ऋषिकेश भिजवाया है. सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई का कहना है कि दो अन्य घायलों को भी एम्स ऋषिकेश भिजवाया जाएगा. इसके साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी घायलों का बेहतर उपचार किया जा रहा है.
हादसे में 36 यात्रियों की मौत
बता दें सोमवार सुबह हुए अल्मोड़ा हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 27 यात्री घायल हैं. इनमें से कई यात्री जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. हादसे की वजह ओवरलोड होना भी बताई जा रही है. जानकारी के लिए बता दें 37 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे. इसके साथ ही कुछ यात्रियों ने बताया कि बस का चालक भी तनाव में बस चला रहा था. हादसे की एक वजह ये भी हो सकती है.