यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग फ्रांस में उठ रही है। यदि सीएम योगी फ्रांस जाएंगे तो वहां हो रहा दंगा 24 घंटे के अंदर ही खत्म हो जाएगा। दरसअल ये मानना है यूरोप के जाने माने डॉक्टर और प्रोफेसर एन. जॉन. कैम का। उन्होनें ट्वीट कर यूपी के सीएम को फ्रांस भेजने की बात कही है।
बुल्डोजर एक्शन की सराहना
इन दिनों फ्रांस शहर में हिंसा देखने को मिल रही है। इस हिंसा में 1300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहां हो रहे दंगो का कारण 17 साल के किशोर नाहेल को गोली मारना है। जिसके विरोध में वहां हर दिन दंगे देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बीच यूरोप के डॉक्टर और प्रोफेसर एन. जॉन. कैम ने ट्वीट किया है। उन्होनें ट्वीट में लिखा कि फ्रांस में दंगो से निपटने के लिए भारत को यूपी के सीएम को फ्रांस भेजना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि यदि सीएम योगी वहां जाएंगे तो दंगा 24 घंटे के अंदर खत्म हो जाएगा। प्रोफेसर एन जॉन कैम ने सीएम योगी के बुल्डोजर एक्शन की भी सराहना की है।
क्या है मामला
बता दें कि 27 जून 2023 को अल्जीरियाई मूल के 17 साल के नाहेल को गोली मार दी थी। जिसके विरोध में वहां दंगा देखने को मिल रहा है। प्रदर्शन करने वालों ने सड़के जाम कर दी है। आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है और पुलिस पर भी लोगों ने बम के गोले फेंके हैं। वहीं पुलिस ने अब तक 1,311 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने उठाए कदम
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रदर्शनकारियों से घर पर रहने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होनें देशभर में हो रहे दंगो को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का आदेश दिया है।