National : Savitri Jindal ने जीता हरियाणा में हिसार से निर्दलीय चुनाव, बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Savitri Jindal ने जीता हरियाणा में हिसार से निर्दलीय चुनाव, बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट

Renu Upreti
1 Min Read
Savitri Jindal won independent election from Hisar in Haryana.

हरियाणा की हिसार विधानसभा चुनवा पर नजीते आ गए हैं। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देश की सबसे महिला सावित्री जिंदल ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम रारा को 20,000 से ज्यादा वोटों से हराया है।

savitri Jindal ने पहना जीत का ताज

बता दें कि बीजेपी ने उन्होनें हिसार से टिकट नहीं दिया था जिसके बाद वो निर्दलीय मैदान में उतरी और आज जीत का ताज पहन चुकी है।

दो बार पहले भी हिसार की विधायक रही सावित्री

बता दें कि सावित्री जिंदल पहले भी दो बार हिसार की विधायक रह चुकी हैं। वह हरियाणा की पूर्व शहरी निकाय मंत्री भी रही हैं। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक सावित्री जिंदल 29.1 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला है।

Share This Article