हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना जारी है। यहां शुरुआती रूढानों में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिलहाल अब बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इनेलो-बसपा गठबंधन, जजपा-आसपा गठबंधन और आप पार्टी भी चुनावी मैदान में है।
सीएम सैनी ने किया पीएम मोदी को फोन
सीएम सैनी ने पीएम मोदी को फोन कर कहा कि आपके नेतृत्व में इतनी बड़ी जीत मिली है। सीएम सैनी ने पीएम का धन्यवाद किया है।
बीजेपी नेता अनिल विज जीते
बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट से जीत गए हैं। उन्हें 7277 वोटों से जीत मिली है।
हरियाणा में दो निर्दलीय जीते
हरियाणा में दो निर्दलीय सावित्री जिंदल और देवेंद्र कादियान चुनाव जीत चुके हैं।
15-15 सीटें जीती बीजेपी और कांग्रेस
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी 15-15 सीटें जीत चुकी है। बीजेपी फिलहाल 35 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है।
हमारी सरकार बनेगी-विनेश
विनेश फोगाट ने कहा पहले मैं भी पीछे चल रही थी। हमारी सरकार बनेगी। वहीं अपनी जीत पर विनेश ने कहां अब मैं जब यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी। लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों काम एक साथ( राजनीति और कुश्ती) संभव नहीं है।
हरियाणा में 6 सीटें जीती कांग्रेस
हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटें जीत चुकी है। वह 31 पर आगे है। बीजेपी तीन सीटें जीत चुकी है। बीजेपी 45 पर आगे चल रही है।
जुलाना से जीती रेसलर विनेश फोगाट
जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उतरी रेसलर विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को भारी वोटों से मात दी है। विनेश 6015 वोटों से जीती है। स्टार रेसलर को करीब 65080 वोट मिले है। बता दें कि विनेश ने जुलाना सीट से काग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था।
51 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे
हरियाणा में दोपहर एक बजे तक 51 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। कालका, पंचकूला, अंबाला कैंट, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, पूंडरी, निलोखेड़ी, इंद्री शामिल हैं।
हरियाणा रुझान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
हरियाणा के शुरुआती रूक्षानों में कांग्रेस बढ़त की ओर थी लेकिन अब बीजेपी काफी आगे निकल गई है। ऐसे में कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का डेटा अपडेट नहीं हो रहा है। प्रशासन पर दबाव डालने के लिए डेटा देर से रिलीज किया जा रहा है। लेकिन किसी को हताश होने की जरुरत नहीं है।
1,031 उम्मीदवार मैदान में
हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में है। इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुए थे। राज्य में 67.90 फीसदी मतदान हुआ।
जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
हरियाणा में जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट 5500 वोटों से आगे चल रही है।
बीजेपी 47 सीटो पर आगे
हरियाणा में बीजेपी 47 सीटो पर आगे चल रही है। कांग्रेस 36 पर आगे हैं। इनेलो एक सीट और निर्दलीय पांच सीटों पर आगे हैं।