श्रीनगर: SSP यशवंत सिंह चौहान ने आते ही एक्शन शुरू कर दिया है। पिछले दो माह से फरार दुष्कम के आरोपी को श्रीनगर पुलिस नहीं पकड़ पा रही थी। एसएसपी ने आते ही फरार अपराधियों और लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश दिए। ऐसे ही एक मामले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी फरार चल रहा था। एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई।
- Advertisement -
महिला थाना श्रीनगर में 19 नवंबर को युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ओमप्रकाश निवासी गांधीनगर, कर्णप्रयाग महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। तब से ही युवती पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी 23 वाहिनी ITBP देहरादून में तैनात है।
SSP के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एक टीम बनाई गई। जिसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रमिला बिष्ट को सौंपी गई। टीएम ने 17 दिसंबर को अभियुक्त ओमप्रकाश को बस अड्डा श्रीनगर के पास से गिरफ्तार लिया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।