मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात सलमान खान को सांप ने काट लिया था। ये घटना उस वक्त हुई, जब सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर थे। हालांकि, सलमान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. लेकिन उन्हें देर रात इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा था.
जानकारी के मुताबिक, इलाज के बाद सलमान खान आज सुबह 9 बजे वापस पनवेल स्थित फार्महाउस लौटे। सलमान खान की हालत खतरे से बाहर है और वो जल्द ही रीकलर कर रहे हैं. फिलहाल सलमान खान की हालत ठीक बताई जा रही है। a