Big News : बड़ी खबर। UKSSSC के चेयरमैन एस राजू का इस्तीफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर। UKSSSC के चेयरमैन एस राजू का इस्तीफा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
s raju uksssc

s raju uksssc

देहरादून से बड़ी खबर है। UKSSSC के चेयरमैन एस राजू का इस्तीफा हो गया है। एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। हाल ही में UKSSSC के कामकाज को लेकर सवाल उठा था। इन्ही यहां तक की आयोग को खत्म करने की बातें भी होने लगी थीं। इसी सब के बीच एस राजू ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में आयोग की कराई एक परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। एसटीएफ ने इस मामले में पेपर लीक करने का खुलासा किया था। अब तक एसटीएफ इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत को लगी चोट, केंद्र पर तानाशाही का आरोप

आयोग की कई अन्य परिक्षाएं भी संदेह के घेरे में रहीं हैं। उनकी जांच की मांग भी होती रही है। आयोग में कुछ कर्मचारियों के भी मिलीभगत का संदेह जताया जा रहा था। इन्ही सब को देखते हुए एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस राजू ने 23.09.2016 को अपना कार्यभार संभाला था।

TAGGED:
Share This Article