International News

यूक्रेन के सैन्य बेस पर रूस का बड़ा हमला, 70 से ज्यादा सैनिकों की मौत

Russia-Ukraine crisis

रूस और यूक्रेन के बीच युद्धा जारी है। रुस का हमला लगातार जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर हमला कर रही है। सैनिकों के साथ कई नागरिक मारे गए हैं। वे यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। यूक्रेनी सेना भी लगातार जवाब दे रही है। इस बीच खबर आ रही है कि रूसी तोपखाने के हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है।

तुर्की की एक समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि खार्किव और कीव के बीच एक शहर ओख्तिरका में रूसी तोपखाने द्वारा एक सैन्य अड्डे पर हमला करने के बाद 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। ओख्तिरका यूक्रेन की राजधानी कीव से 345 किलोमीटर दूर है।

Back to top button