रुड़की: रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद रोड सत्संग भवन स्थित हुए सड़क हादसे में बाईक में भीषण आग लग गई.। जानकारी मिली है कि बाइक का बैलेंस बिगड़ने सेबाइक ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे जा घुसी। जिसके बाद बाइक में भीषण आग लग गई बाइक आग का गोला बन गई वहीं बाइक सवार दो युुुुुवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक में अचानक भीषण आग से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग पर बामुश्किल काबू पाया गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया।