- Advertisement -
रुड़की : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं। सीएम धामी 10:30 बजे पतंजलि योगपीठ पहुंचे और स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। सीएम ने पतंजलि में पौधारोपण भी किया. इसी के साथ कोविड-19 के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. तकरीबन 1 घंटे तक सीएम धामी पतंजलि योगपीठ में रहे. करीब साढ़े ग्यारह बजे उप जिला चिकित्सालय रुड़की में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि पत्रकार सीएम के सामने धरने पर बैठ गए। सीएम ने सभी को मनाने की कोशिश भी की लेकिन पत्रकारों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश रहा.
दरअसल सिविल अस्पताल रुड़की में ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन में पुलिस ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोक दिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को फोटो वीडियो बनाने की छूट दी जिससे पत्रकारों का पारा चढ़ गया। मौके पर मौजूद सभी पत्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे पत्रकारों को मुख्यमंत्री ने मनाने की कोशिश की लेकिन पत्रकार रुड़की पुलिस के रवैये से नाराज दिखे और पत्रकारों ने पुलिस के रवैये के प्रति आक्रोश जताया।