आज यानी 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। पहले खबर थी कि वो ये टेस्ट सीरीज मिस कर देंगे। लेकिन ताजा अपडेट्स के मुताबिक रोहित जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
बल्लेबाज 24 नवंबर को यानी पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के साथ मैदान में दिखेंगे। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने है। जिसके चलते वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं गए। 15 नवंबर को उनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ।
IND vs AUS टेस्ट में खेलेंगे Rohit Sharma?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज चल रही है। आज इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि कप्तान पहला टेस्ट मैच मिस कर देंगे। क्योंकि वो मुकाबले के तीसरे दिन से टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में रोहित दूसरा टेस्ट से खेलते हुए दिखाई देंगे। जो कि एडिलेड में छह दिसंबर को खेला जाएगा।
बुमराह संभाल रहे कप्तानी
रोहित शर्मा के टीम में ना होने की वजह से जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज ने बताया कि टीम की कमान के लिए कोच और टीम प्रबंधन ने पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी दे दी थी।
IND vs AUS टेस्ट मैच बेहद जरूरी
बता दें कि भारत के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को चार मुकाबलों में किसी भी तरह जीत हासिल करनी होगी। तो वहीं एक टेस्ट ड्रॉ करना होगा। बताते चले कि भारत को न्यूजीलैंड की टीम से घरेलू मैदान में टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार मिली थी। ऐसे में कड़वी यादों को पीछे छोड़ उन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।