ICC T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में कल यानी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और इंडिया(IND vs AUS) में भिड़ंत देखने को मिली। ये मुकाबला भारत ने 24 रनों से अपने नाम कर लिया। ऐसे में इस मैच में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा वो है अक्षर पटेल का कैच। कल के इस मुकाबले में अक्षर पटेल(Axar Patel) ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का कैच लपका। ऐसे में ये हैरतअंगेज कैच देखेने लायक था।
IND vs AUS में Axar Patel का हैरतअंगेज कैच
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में भारत के कुलदीप यादव नौंवा ओवर डालने आए। 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर मार्श ने एक करारा शॉर्ट मारने का प्रयास किया। गेंद बाउंड्री पर पहुंच ही गई थी। लेकिन अक्षर(Axar Pate) ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए बॉल को पकड़ लिया। वो भी सिर्फ एक हाथ से।
ये हैरतअंगेज कैच मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। बता दें कि मार्श काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। आउट होने से पहले मार्श और ट्रेविस हेड के बीच 81 रनों की साझेदारी हो गई थी। ऐसे में इस साझेदारी को तोड़ने के लिए टीम को विकेट की जरूरत थी।
सेमीफाइनल में पहुंची Team India
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर काफी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला।
भारत की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम सात विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। जहां अर्शदीप ने तीन विकेट चटकाए तो वहीं कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। इस जीत के बाद भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में सेमीफाइनल में इडिंया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।