IPL 2025 Mega Auction में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है। जिसके चलते ऋषभ पंत आईपीएल(IPL 2025) के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बल्लेबाज को पूरी सैलरी नहीं मिलेगी? जी हां उनके 27 करोड़ में से (Rishabh Pant IPL Salary) एक बड़ा हिस्सा टैक्स के तौर पर कट जाएगा। चलिए जानते है कि टैक्स कटने के बाद पंत को कितने रूपए मिलेंगे।
पंत को सैलरी के रूप में कितनी मिलेंगे पैसे? (Rishabh Pant IPL Salary)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। बल्लेबाज की इस सैलरी से टैक्स के रूप में 8.1 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे। जिसके बाद उन्हें केवल 18.9 करोड़ रूपए सैलरी के तौर पर मिलेंगे।
चोटिल होने पर भी मिलेंगे पैसे?
अगर आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी को जगह दे सकती है। वहीं अगर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते दौरान चोटिल हो जाता है तो उसे पूरी सैलरी दी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों का बीमा करवाती है।
ऑस्ट्रेलिया में हैं ऋषभ पंत
बता दें कि इन दिनों ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बिजी है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत गई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट छह दिसंबर को ओवल मैदान में होगा।