Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, राजधानी में बेकाबू, आज 6 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, राजधानी में बेकाबू, आज 6 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona cases in uttarakhand

cm pushkar singh dhami cm pushkar singh dhami

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। आज कोरोना का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया। प्रदेश में 4482 नए मामले आए हैं। इनमें सबसे अधिक नए मामले राजधानी देहरादून में हैं।

कुल आंकड़ा 377731 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत 104, देहरादून 1687, हरिद्वार 582, नैनीताल 644, पौड़ी 270, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 75, टिहरी 157, ऊधमसिंह नगर 398 और उत्तरकाशी 45 में नए मामले सामने आए हैं।

Share This Article