IPL 2024 के 62वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स(RCB vs DC) आमने-सामने दिखाई देंगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला RCB के लिए बहुत एहम है। इस मैच को जीतकर ही टीम की प्लेऑफ की उमीदें कायम रहेगी। तो वहीं दिल्ली इस मैच में अगर हार भी जाती है तो प्लेऑफ की रेस में फिर भी बनी रहेगी।
पंत नहीं होंगे टीम का हिस्सा
आज के इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत नहीं होंगे। उनकी जगह कप्तानी की कमान अक्षर पटेल को सौपी गई है। बता दें की स्लो ओवर रेट के चलते उनपर एक मैच का बन है। खबरों की माने तो डेविड वॉर्नर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते है। RCB की टीम बीते कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में टीम आज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
RCB vs DC हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
बेंगलुरु और दिल्ली के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक 30 मुकाबले हुए हैं। जिनमें बेंगलुरु ने 18 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं 11 मुकाबले दिल्ली ने जीते है। एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच RCB का पलड़ा भारी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (RCB vs DC Playing 11)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।