IPL 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स(RCB vs LSG) के बीच खेला जाएगा। जहां लखनऊ ने RCB को उन्हीं के घर में घुसकर मात दी है। लखनऊ कल का ये मुकाबला 28 रनों से जीत गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में बेंगलुरु 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। एक बार फिर लखनऊ के मयंक यादव ने मैच में केहर बरपाया है। मयंक यादव(Mayank Yadav) ने बेहरतरीन बोलिंग करते हुए तीन विकेट झटके। पिछले मैच में भी मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। लगातार दो मैचों में वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
पॉइंट्स टेबल पर पोजीशन (RCB vs LSG)
बेंगलुरु की बात करें तो टीम ने अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है। जिमसें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं लखनऊ तीन मैचों में दो मुकाबले जीत चुकी है। पॉइंट्स टेबल में जहां चार अंकों के साथ लखनऊ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं तीन मैच हारने के बाद बेंगलुरु नौवें स्थान पर आ गई है।
LSG ने 182 रनों का दिया लक्ष्य
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे। दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल छह रन और मार्कस स्टोइनिस 24 रन बनाकर आउट हो गए।
डिकॉक ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
तो वहीं डिकॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद में 81 रन बनाए। जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल है। आयुष बदोनी शून्य पर चलते बने। निकोलस पूरन ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो बेंगलुरु के मैक्सवेल को दो सफलताएं मिली। वहीं, टॉप्ली, यश दयाल और सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
RCB की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने उतरे। कोहली 16 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विकेट गिरते चले गए। जहां डुप्लेसिस 19 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को मयंक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जिसके बाद अनुज रावत 11 रन, दिनेश कार्तिक चार रन और महिपाल लोमरोर 33 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक डागर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रीस टॉप्ली ने तीन रन बनाए।लखनऊ के मयंक को तीन, नवीन उल हक को दो विकेट विकेट मिले। तो वहीं, एम सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली।
मयंक यादव का बरपा कहर
ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को मयंक यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मयंक यादव ने कल के मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की। मयंक की की तेज़ गेंदबाजी के आगे कोई भी टिक कर नहीं खेल पाया। उन्होंने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। पंजाब के साथ हुए मैच में भी मंयक ने दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में भी तीन विकेट चटकाए। दोनों ही मैचों नें मंयक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।