Sports : SRH Vs LSG: अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने किया कमाल, रिकॉर्ड्स की लगा दी बौछार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SRH vs LSG: अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने किया कमाल, रिकॉर्ड्स की लगा दी बौछार

Uma Kothari
2 Min Read
SRH VS LSG travis-head-abhishek-sharma

IPL 2024 के 57 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाल मचा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स(SRH vs LSG) को हराकर ये मैच 10 विकेटों से जीत लिया। ऐसे में इस जीत का श्रेय हैदराबाद के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड(Travis Head) को जाता है। कल के मुकाबले में दोनों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।

SRH vs LSG में Travis Head Abhishek Sharma ने किया कमाल

इस सीजन हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। कल के इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया। ऐसे में SRH इस सीजन की पहली टीम बन गई है जिसने 10 विकेटों से मैच जीता हो। कल बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक और ट्रेविस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जहां अभिषेक ने 28 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। तो वहीं ट्राविस हेड ने 28 गेंदों में 86 रन बनाए।

सबसे कम गेंदों में 100 रनों की साझेदारी (IPL)

  1. 30 गेंद- ट्रेविस हेड – अभिषेक शर्मा 2024
  2. 34 गेंद- ट्रेविसहेड – अभिषेक शर्मा 2024 *
  3. 36 गेंद- हरभजन – जे सुचिथ 2015
  4. 36 गेंद लियन- नारायण 2017

IPL में पावरप्ले के दौरान 50+ स्कोर

  1. 6 डेविड वार्नर
  2. 4 ट्रैविस हेड
  3. 3 सुनील नारायण
  4. 3 क्रिस गेल

IPL में सर्वाधिक रन 10 ओवर के बाद

  1. 167/0 (9.4) SRH vs LSG हैदराबाद 2024 *
  2. 158/4 SRH vs DC दिल्ली 2024
  3. 148/2 SRH vs MI हैदराबाद 2024
  4. 141/2 MI vs SRH हैदराबाद 2024

लखनऊ 165 रन ही बना सकी

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बललरबाजी की। आयुष बदोनी और निकोलस पूरन के बीच 99 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत टीम 165 रन ही बना पाई। इसके अलावा कोई बॉलीबाज टिक नहीं खेल पाया।

Share This Article