हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के कार्रवाई की है। जिसके बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की।
शराब माफियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
लक्सर क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के पास गन्ने के खेत में आरोपी कच्ची शराब बना रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भट्टी उपकरण सहित 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने वाले करीब डेढ़ सौ लीटर लहन को भी नष्ट किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथुन पुत्र तेजपाल निवासी लक्सर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।