वैलेंटाइन वीक(Valentine Week) रोज डे यानी 7 फरवरी से शुरू हो गया है। ऐसे में रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day 2025) आता है। इस दिन प्यार के इजहार का दिन होता है।
प्रपोज डे(which day is today) पर लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर प्यार का इजहार करते है। साथ ही इस दिन लोग अपने पसंदीदा शख्स को भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। ऐसे में इस दिन को आप और खास बना सकते है। आप ये खास सरप्राइज गिफ्ट्स (Propose Day Gift Ideas) देकर अपने पार्टनर या फिर अपने पसदींदा शख्स को प्रपोज कर सकते हैं।
पार्टनर को अलग अंदाज में करें प्रपोज (Propose Day Gift Ideas)
इस दिन सिर्फ प्रपोज करने से काम नहीं चलेगा। इन बोरिंग आइडिआज को डिच कर आप इस दिन को अपने पार्टनर के लिए और भी ज्यादा खास बना सकते है। आप उन्हें कुछ बेहतरीन गिफ्ट(Propose Day Gift Ideas) दे सकते है। चलिए जानते है गिफ्ट आइडियाज जो आपके प्यार को और भी खास बना देगा।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
आप अपने पार्टनर को प्रपोजल के साथ एक यादगार तोहफा देना चाहते है तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स सबसे अच्छ ऑप्शन हैं। इसमें आप अपने पसंदीदा इंसान के लिए ये गिफ्ट्स तैयार करवा सकते है।
- फोटो फ्रेम– जिसमें आपके पार्टनर की खुबसूरत तस्वीरें हो।
- कस्टमाइज्ड कुशन/मग– जिसमें आपका और उनका नाम आप प्रिंट करवा सकते हो।
- लव लेटर बॉक्स– इसमें छोटे-छोटे लेटर होते है जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करेंगे।
- जूलरी गिफ्ट-अगर आप कुछ बेहतरीन सा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो जूलरी से बेहतर कोई और गिफ्ट नहीं है।आप उन्हें रिंग, पेंडेंट, ब्रेसलेट या ईयररिंग्स आदि गिफ्ट में दे सकते हैं।
रोमांटिक गिफ्ट्स दें
इसके अलावा प्रपोज करते समय कभी भी खाली हाथ ना जाए। अपने साथ गुलाबों का गुलदस्ता आपकी भावनाओं को ज्यादा अच्छे से व्यक्त करेगा। आप गुलाब के अलावा अपने पार्टनर के फेवरेट फुलों का गुलदस्ता भी दे सकते हो।
इसके अलावा चॉकलेट बॉक्स लेजाना ना भूलें। प्यार का इजहार मीठे से होना चाहिए। ऐसे में आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट या फिर दिल के आकार वाली चॉकलेट दे सकते है।
सरप्राइज डेट करें प्लान
प्रपोज डे के लिए आप एक सरप्राइज डेट भी प्लान कर सकते हो। ये आप दोनों की जिंदगी में एक यादगार लम्हा रहेगा। इसमें आप अपने पार्टनर को मूवी डेट, फिकनिक या फिर लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हो।
हैंडमेड गिफ्ट्स भी अच्छा ऑप्शन
हैंडमेड गिफ्ट्स किसी भी महंगे गिफ्टस से ऊपर होता है। अगर आप अपने गिफ्ट को पर्सनल टच देना चाहते है तो हैंडमेड गिफ्ट्स एक अच्छा ऑप्शन है। हैंडमेड कार्ड आदि चीजों से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
अलग अंदाज में करे प्रपोज
बोरिंग प्रपोजल को छोड़ आप खास तरीके से अपने पसंदीदा इंसान को प्रपोज कर सकते है। आप किसी खूबसूरत जगह पर जाकर घुटनों पर जाकर प्रपोज कर सकते है। इसके अलावा आप वीडियो मैसेज, केक के अंदर रिंग छिपाकर भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। प्यार का इजहार करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। लेकिन भावनाएं गिफ्ट्स से ज्यादा मायने रखती है। ऐसे में कोशिश करिए की आप सच्चे दिल से अपनी भावना व्यक्त करें।