देहरादून : दिल्ली में बीते दिन एक किसान की मौत हुई। दावे दो किए, किसानों ने कहा कि वो पुलिस की गोली का शिकार हुआ जबकि पुलिस का कहना है कि किसान ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था और स्टंट के दौरार ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हुई। किसान यूपी और उत्तराखंड से सटे डिबडिबा निवासी नवनीत कौर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि नवनीत कौर(25) ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करता था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। वहीं दिल्ली आईटीओ में किसान की मौत पर उत्तराखंड में सियासत गर्मा गई। जी हां किसान की मौत को उत्तराखंड में सियासी रंग देने की कोशिश की गई।ये सब जांच का विषय है।
बता दें कि कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा, उत्तराखंड के फेसबुक अकाउंट से ये जानकारी दी गई कि जिस किसान की मौत दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई है वो उधमसिंह नगर बाजपुर का है। हालांकि ये कन्फर्म नहीं है कि ये अकाउंट कांग्रेस नेत्री शिल्पी अऱोड़ा का ही है। दिल्ली में किसान की मौत के बाद कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा के फेसबुक और व्हाट्सएप अकांउट से ये जानकारी दी गई कि बाजपुर निवासी किसान की मौत हुई है और वो घटना स्थल पर मौजूद है।। मृतक किसान को तिरंगा लिपटाए सड़क पर लेटाया गया था और सामने कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा बैठी हुई हैं। ये फोटो शिल्पी अऱोड़ा के फेसबुक अकाउंट साझा की गई। हालांकि ये पुख्ता नहीं हुआ है कि वो अकाउंट शिल्पी अरोड़ा का ही है। शिल्पी अरोड़ा के नाम के फेसबुक पेज से अब ये फोटोस हटा दी गई।
बता दें कि राजनीति पार्टी के पदाधिकारी पर लोगों तक गलत सूचना पहुंचाने का आऱोप लगा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेत्री ने दिल्ली के मृतक किसान को बाजपुर का बताकर लोगों को गुमराह किया। सोशल मीडिया के अकाउंट से लोगों को गलत जानकारियां दी।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस की नेत्री शिल्पी और आम आदमी पार्टी के नेता अजय अग्रवाल ने अरोरा फेसबुक पेज पर मृतक को बाजपुर का निवासी बताकर सूचना शेयर की गई है जो की गलत निकली। ये जांच का विषय है कि वो अकाउंट इन्ही का है या फेक अकाउंट बनाकर एक साजिश के तहत इसको अंजाम दिया गया है।
नैनीताल पुलिस की अपील