खबर लक्सर से है, जहां लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 6 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि लक्सर में अवैध नशे का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है। आज मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने कुआं खेड़ा गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक युवक सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो युवक भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी करके पुलिस ने युवक को धर दबोचाय़ तलाशी के दौरान युवक के पास से पुलिस को 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुकर्रम निवासी सांगीपुर थाना कोतवाली लक्सर बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है ।