देहरादून: पुलिस परिवार लगातार पुलिस कर्मियों के लिए 4600 ग्रेड-पे की मांग कर रहे हैं। ग्रेड-पे की मांग को लेकर पुलिस परिवारों ने बीते कल यानी 3 अक्टूबर को सीएम आवास कूच किया था। सीएम आवास कूच के दौरान पुलिस परिवारों को पुलिस जवानों ने सीएम आवास से पहले ही रोक लिया।
कूच को रोके जाने से नाराज पुलिस परिवारों ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी उनको मनाने का लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन वो मांग को पूरा करने की जिद्द पर अड़े रहे। देर रात डीजीपी, एसएसपी समेत और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। धरने के दौरान मुख्यमंत्री ने भी आचार सहिंता से पहले मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया।
देर रात पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सरकार पुलिस परिवारों की भावनाओं को समझ रही है। कैबिनेट की उप समिति काम कर रही है। रिपोर्ट को जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांग को लेकर गंभीर है।