Udham singh nagar news : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में उधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। पुलिस ने 365 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल मैथ ड्रग्स बरामद की है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
नशे के खिलाफ पुलिस की चोट
उधम सिंह नगर पुलिस ने बुधवार रात 365 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल मैथ ड्रग्स समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें इस ड्रग को बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्टा पुलिस बुधवार रात को शंकर फार्म रोड पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी।
तीन नशा तस्करों को दबोचा
इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोका। बाइक में तीन युवक सवार थे। जिनकी पहचान श्यामल मंडल, सुनील और दीपक गाइन के रूप में हुई। पुलिस ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से 365 ग्राम क्रिस्टल मैथ ड्रग्स बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की तीनों की मुलाकात जेल में हुई थी।
एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही कीमत
जेल में ही उनकी मुलाकात दो ड्रग तस्करों से हुई थी। जिसके बाद यह तीनों मिलकर ड्रग तस्करी करने लगे। आरोपियों ने बताया की बरामद ड्रग अंडमान निकोबार से लाई गई है। जिसे वह उत्तर प्रदेश के बहेड़ी में बेचने जा रहे थे। बता दें बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है।