पीएम मोदी ने आज उधम सिंह नगर जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरूआत पीएम मोदी ने गोल्ज्यू और मां नंदा के जयकारे के साथ की। पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कितनी ही गर्मी हो लेकिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जलपान से पहले करें मतदान।
रूद्रपुर से पीएम मोदी ने किया चुनावी शंखनाद
पीएम मोदी आज रूद्रपुर पहुंचे जहां उन्होंने मोदी मैदान में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भीड़ को देखकर वो समझ नहीं पा रहे हैं कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में जितना विकास हुआ है ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत विकास होना है।
जलपान से पहले करें मतदान – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी बहुत होने वाली है लेकिन कितनी भी गर्मी क्यो ना हो लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपनी करते हुए कहा कि जलपान से पहले करें मतदान।
देवी-देवताओं के सामने जाकर मोदी की तरफ से टेकना माथा
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि अपने गांव जरूर जाएंं और गांव जाकर देवी-देवताओं के सामने मोदी की तरफ से माथा जरूर टेकना है। इसके साथ ही सभी गांव वालों को कहना मोदी उन्हें प्रणाम किया है और मेरा प्रणाम सब तक पहुंचाना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अभी बहुत आगे लेकर जाना है। वो चाहते हैं कि केदारखंड के साथ ही मानसखंड से भी दुनिया के लोग ज्यादा परिचित हों।